हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राजकीय महाविद्यालय, तलवाड़ी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मुक्त विश्वविद्यालय के लाभों की जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्या ने
सरस्वती के छाय चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ ही कालेज की छात्राओं के द्वारा वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ। इस मौके पर प्राचार्य ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से पहुंचे प्रवक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में जो कांति आई है, उसका पूरा सरेह मुक्त विश्वविद्यालय को जाता हैं। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय उन छात्र-छात्राओं के लिए आशा की किरण है जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते।इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में हल्द्वानी मुक्त विश्वविद्यालय से आए विकास जोशी और ऋतंभरा नैनवाल ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा तथा प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से छात्र विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं, और परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।बताया कि विश्वविद्यालय किस तरह से तकनीकी एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को घर बैठे शिक्षा प्रदान कर रहा है।कार्यक्रम में स्थानीय छात्र-छात्राओं ने भी अपने प्रश्नों के माध्यम से विश्वविद्यालय की योजनाओं एवं अवसरों के प्रति रुचि दिखाई।इस अवसर पर कालेज की डॉ.पुष्पा रानी, डॉ. खेमकरण सोमन, रजनीश कुमार, अनुज कुमार, रजनी नेगी, डॉ.ललित जोशी, मनोज कुमार, सुनील कुमार, डॉ. निशा ढौंढियाल,डॉ. सुधा राना, डॉ. जमशेद अंसारी, मोहित उप्रेती, डॉ.सुनील कुमार, महिपाल सिंह, हुकम सिंह रावत आदि ने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. शंकर राम ने किया।