थराली से हरेंद्र बिष्ट।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तलवाड़ी में हनुमान मंदिर के पास नंदा भगवती की अष्टधातु की मूर्ति की मंत्रों उच्चारण के साथ वेदिक परंपरा के अनुसार स्थापना की गई। इस मौके पर भारी संख्या में तलवाड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्वालु मौजूद रहे।
तलवाड़ी क्षेत्रीय की जनता के सहयोग से निर्मित की गई नंदा भगवती की अष्टधातु की मूर्ती को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तलवाड़ी मंदिर में धार्मिक परंपरा के अनुसार स्थापित की गई। इस मौके पर प्रातःकाल से ही मंदिर में मूर्ति स्थापित करने के लिए पूजा अर्चना के साथ ही यज्ञ.हवन किया गया। इसके साथ ही महिलाओं ने मूर्ति के साथ तलवाड़ी बाजार क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा गाजे.बाजे एवं माता के जयकारों के बीच मंदिर परिसर में पहुंची। जहां से मूर्ति को दोपहर करीब 11 बजे मंदिर के गर्भगृह में विधि.विधान के साथ स्थापित की गई।
इस अवसर पर व्यापार संघ तलवाड़ी के अध्यक्ष गोपाल सिंह फर्सवाण, व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह फर्सवाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, देवेंद्र रावत, इंद्र सिंह फर्सवाण, मनु रावत, जयकर्त चीनवान, दर्शन सिंह बिष्ट, भागवत सिंह बिष्ट, भगवत फर्सवाण, बलवंत सिंह रौथाण, मेहरवान सिंह बिष्ट, राजा चौहान, रणजीत सिंह रावत, कलम सिंह बिष्ट, सुभाष पिमोली, कुँवर सिंह बोरा, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष खीलाप सिंह रावत, सुजान सिंह, अब्बल सिंह बिष्ट आदि ने मूर्ति स्थापना में सक्रिय भूमिका अदा की। इस दौरान राइका तलवाड़ी, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी, व्यापार संघ व ग्राम पंचायत तलवाड़ी स्टेटएतलवाड़ी खालसा, गुड़म स्टेट, थाला, सेरा विजेपुर सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे। जबकि पंडित गिरीश चंद्र, नवीन चन्द्र जोशी, भास्कर जोशी, बृजेश जोशी आदि ने मूर्ति स्थापना के साथ ही पूजा.अर्चना की परंपराओं का निर्वहन किया।