
फोटो- 01-पागलनाला टंगणी ने अब गाॅव की ओर कटान शुरू किया।
02-बदरीनाथ हाई-वे का नासूर बना पागलनाला टंगणी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। टंगणी तल्ली गाॅव भूस्खलन की जद मे। पागलनाला का कटाव गाॅव की ओर बढने से ग्रामीण भयभीत हैं। पूर्व से ही विस्थापन की सूची मंे है टंगणी गाॅव।
बदरीनाथ हाई-वे पर स्थिति जोशीमठ प्रंखण्ड की टंगणी तल्ली ग्राम पंचायत के ग्रामीण जान-माल के खतरे को लेकर बेहद चिन्तित है।टंगणी गाॅव मे चारों ओर से हो रहे भूस्खलन से ग्रामीण भयभीत है। टंगणी की भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए पूर्व मे इस गाॅव के विस्थापन किए जाने की बात कही गई थी। और यह गाॅव विस्थापन की सूची मे भी है। लेकिन बीते चार दिनो मे हुई मूसलाधार वारीश के बाद जहाॅ टंगणी गाॅव के खेत-खलिहानो व पैदल मार्गो को क्षति पंहुची है, वही टंगणी गाॅव के बगल मे बहने वाला पागल नाला भी अब धीरे-धीरे गाॅव की ओर बढ रहा है।
बदरीनाथ हाई-वे का नासूर बन चुके इस पागल नाले का स्थाई उपचार ना बीआरओ ही कर सका और ना ही अब एनएच कर पा रही है। स्थिति यह है कि एनएच व उसकी सहायक कपंनियाॅ जमकर मलबे का प्रयोग अन्यत्र ले जाकर सडको पर कर रहे है। लेकिन जितने मलबे का उठान हो रहा है हल्की वारीश मे उसके कहीं ज्यादा मलबा पर उस स्थान पर एकत्रित हो जाता है। पागल नाला भूमि कटाव करते-करते गाॅव के छोर पर पहुचॅ गया है। यदि भू कटाव की स्थिति यही रही तो कभी भी टंगणी गाॅव को भारी खतरा हो सकता है।
टंगणी गाॅव के प्रधान हीरा सिंह पवंार, जिला पंचाययत सदस्य सूरज सैलानी व अन्य ग्रामीण प्रतिनिधियो ने एसडीएम जोशीमठ को ज्ञापन देकर टंगणी गाॅव पर मंडरा रहे भूस्खलन के खतरे से निजात दिलाने के लिए तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए गाॅव को बचाने हेतु आवश्यक उपाय करने का आग्रह किया है।
एसडीएम को दिए गए इस ज्ञापन प्रधान हीरा सिंह पंवार व जिपं सदस्य सूरज सैलानी के अलावा उप प्रधान पूजा देवी,वन पंचायत सरपंच आशीष भटट, विजय सेमवाल , अनिल डंगवाल,वार्ड सदस्य अंकित पंवार, संजय चैहान, रश्मि सेमवाल, महिला मंगल दल अध्यक्षा प्रभा देवी पूर्व प्रधान नन्दा देवी, बबीता डिमरी व गीता देवी आदि के हस्ताक्षर है।










