
प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ में निर्माणाधीन 520 मेगावाट की तपोवन.विष्णुगाड विद्युत परियोजना ने अपना 18वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर अनेक कार्यक्रमों के आयोजन भी हुए।
स्थापना दिवस कार्यक्रमों का शुभारंभ परियोजना प्रमुख राजेंद्र प्रसाद अहिरवार ने एनटीपीसी का ध्वज फहराकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्रीअहिरवार ने कहा कि एनटीपीसी का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र को अनवरत गुणवत्ता युक्त व किफायती बिजली देना है।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की तपोवन, विष्णुगाड परियोजना की टीम सदैव अथक परिश्रम एवं उत्साह के साथ निर्माण कार्यों में जुटी है।परियोजना प्रमुख ने परियोजना टीम को कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए जल्द से जल्द परियोजना को पूर्ण करने का आव्हान किया।
इस मौके पर एनटीपीसी तपोवन परियोजना के सभी अधिकारीध्कर्मचारी मौजूद रहे।












