फोटो- पांडुकेश्वर पंहुचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री थपलियाल का स्वागत करते ग्रामीण।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि हकहकूकधारी समाज के सहयोग व मार्गदर्शन से मंदिर व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भरसक प्रयास किया जाऐगा। मंदिर समिति का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पंच बदरी मंे एक योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पंहुचने पर पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने श्री थपलियाल का भब्य स्वागत किया।
यहाॅ कुबेर चैक मे आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने कहा कि उन्है यह दायित्व भगवान बदरी-केदार की ही कृपा से मिला हैं। क्योकि उन्होने कभी भी अपने लिए किसी भी दायित्व के लिए किसी भी स्तर पर आग्रह नही किया । लेकिन अब दायित्व मिला है तो सभी के सहयोग से मंदिर समिति को बेहतर चलाने का प्रयास करेगे। कहा कि बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिरों मे हकहकूक धारी समाज का अपना अलग ही महत्व है और हक-हकूक धारी समाज के हितो के संरक्षण के साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए भी सभी लोगो को मिलजुल कर प्रयास करने होगे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने कहा कि उनका कार्यक्रम पंच बदरी मे एक भगवान योगध्यान बदरी मंदिर के दर्शनो के लिए आए थे लेकिन पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने जिस प्रकार उनका स्वागत किया है उसके लिए वे सभी ग्रामीण जनता को हृदय से आभार ब्यक्त करता हूॅ। उन्होने कहा कि यहाॅ पर कुबेर मदिर जीर्णोद्धार,हकहकूक धारी समाज से एक ब्यक्ति को मंदिर समिति का सदस्य मनोनीत करने सहित जो भी मांगे यहाॅ पर विभिन्न वक्ताओ द्वारा रखी गई है वो उस पर गंभीरता से विचार करगे और मुख्य मंत्री से भी वार्ता करेगे।
यहाॅ स्वागत समारोह मे भंडारी थोक, कमदी थोक व मेहत्ता थोक के पदाधिकारियों द्वारा सभा मंच पर मंदिर समिति अध्यक्ष श्री थपलियाल को माल्यापर्ण व शाॅल ओढाकर सम्म्मान किया गया। स्वागत समारोह मे जगदीश पंवार, कल्याण ंिसह भंडारी, रमेश मेहत्ता, बरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद सिह पंवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिगबंर सिह पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर पवांर, नगर पंचायत बदरीनाथ के अध्यक्ष अरविंन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह मेहत्ता, रमा भंडारी,, बीकेटीसी के अभियंता विपिन तिवारी, योगध्यान बदरी मंदिर के पुजारी पंडित राजेन्द्र प्रसाद डिमरी, दफेदार कृपाल सनवाल, पूर्व नंप अध्यक्ष राजेश मेहत्ता, कुबेर देवरा समिति के अध्यक्ष अनूप भंडारी, ग्राम प्रधान सतेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान बख्तावर सिंह, मनोहर सिंह चैहान, सरंपच बदरीनाथ संगीता देवी, संरपंच पांडुकेश्वर सरिता देवी , लक्ष्मण नैनवाल, व दिनेश पंवार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
पांडुकेश्वर पंहुचने पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के चामधार से बाजे गाजे के साथ मंदिर समिति अध्यक्ष को योगध्यान बदरी मंदिर तक पंहुचाया गया। यहाॅ दर्शन व पूजा अर्चना के बाद स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।