थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विभागीय लापरवाही के चलते इस विकासखंड के अंतर्गत थराली चौण्डा-किमनी मोटर सड़क खस्ताहाल पड़ा हुआ है। कई स्थानों पर सड़क काफी अधिक क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। वाहन चालकों को मजबूरन इन स्थानों से वाहनों लाना ले जाना पड़ रहा है। जिससे किसी क्षण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क की मरम्मत की मांग के बावजूद उस पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में विभाग एवं सरकार के खिलाफ रोष पनपता जा रहा है।
दरअसल पिछले वर्ष बरसा में पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित थराली.चौण्ड़ा.काखड़ा.किमनी.देवल मोटर सड़क कई स्थानों पर बंद हो गया था। जिसे इस सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे एनपीसी के द्वारा वाहनों के चलने के लिए तो खोल दिया गया। किंतु तीन स्थानों पर भारी भूस्खलन एवं भूमि धंसाव के कारण ऐसे सड़क काफी खतरनाक बनी हुई है। जिस पर जानजोखिम में डाल कर वाहनों का आवागमन हों रहा है।
इस क्षेत्र के निवासी एवं कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, प्रधुमन सिंह रावत, देवेंद्र रावत आदि ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत इस सड़क पर एनपीसीसी के द्वारा 2019 में कार्य पूरा कर लिए जाने के बाद वर्तमान में उसी के रखरखाव में सड़क हैं। परंतु उसके द्वारा खतरनाक स्थानों को ठीक किए जाने की लगातार मांग किए जाने के बावजूद उनके कानों पर जूं तक नही रेंग रही हैं। जिससे ग्रामीणों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर एनपीसीसी के सहायक अभियंता अभिषेक ने बताया कि क्षतिग्रस्त इस सड़क का देवी आपदा में आंगणन तैयार कर भेजा गया हैं। जिसे अभी तक स्वीकृति नही मिल पाईं हैं। स्वीकृति मिलते ही तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।












