हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।नगर निकाय चुनावों के थराली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए सभी चारों एवं चार वार्डों के लिए प्राप्त सभी 11 नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के अंतिम दिन जांच कार्य पूर्ण करने के बाद लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता एवं रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश मोहन गुप्ता एवं तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की सुनीता रावत, कांग्रेस की सुमन देवी के अलावा निर्दलीय
गोविंदी देवी व प्रीति देवी के साथ ही भेटा वार्ड से विनीता देवी व मोहनी देवी,देवराड़ा वार्ड अनिता देवी व सीमा देवी,अपर बाजार थराली से शौर्य प्रताप सिंह रावत, इमरान व दिवाकर नेगी एवं थराली वार्ड से मोहन पंत, हरीश चन्द्र, गिरीश चन्द्र एवं प्रेम देवराड़ी के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।जिसकी सूचना प्रत्याशियों को दे दी गई हैं।