रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। पिछले लंबे समय से इस विकासखंड के अंतर्गत लोल्टी-तुगेश्वर क्षेत्र में धड़ल्ले से अंग्रेजी शराब सहित दूसरे राज्यों से लाई जा रही शराब की बिक्री की जा रही हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद भी जिलें का आबकारी विभाग इस ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हो रहा हैं। लोल्टी-तुगेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष धनराज रावत ने बताया कि लोल्टी,तुगेश्वर,मेलठा,माल बज्वाण आदि क्षेत्रों में पिछले लंबे समय से धड़ल्ले से अंग्रेजी शराब के साथ ही चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से शराब ला कर इस क्षेत्र में जमकर बेची जा रही हैं। धड़ल्ले से शराब की बिक्री के चलते इन क्षेत्रों में शराबियों का आतंक छाया रहता हैं।इसका सबसे अधिक विपरीत प्रभाव बाजारों से आने-जाने वाली महिलाओं, बच्चों पर पड़ रहा हैं।बहारी राज्यों से लाई जा रही शराब से सरकार को भी भारी राजस्व का चूना लग रहा हैं। बताया कि इस संबंध में उन्होंने एवं क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि ने कई बार पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी को इस अवैध शराब की बिक्री की लिखित शिकायतों के बावजूद भी ठोस कार्रवाई नही होने से तस्करों के हौसले बुलंद बनें हुए हैं। जबकि आम जनता को इससे परेशानी उठानी पड़ रही हैं।











