रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट
थराली। पिंडर नदी पर प्रस्तावित देवसारी जलविद्युत परियोजना की निर्माता एसजेवीएन के द्वारा परियोजना प्रभावित गांवों के युवक युवतियों को तीन महीनों के तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए भेजा गया हैं। जबकि अब तक 6 युवक, युवतियों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार मुहैया करवा गया हैं।एसजेवीएन के प्रबंधक आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि जलविद्युत परियोजना के द्वारा सोशल वेलफेयर के लिए स्थानीय स्तर पर स्कूलों में फर्नीचर ,पानी के टैंको,चार दिवारी, शौचालय निर्माण,सोलर स्ट्रीट लाइटों का वितरण करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वाद्य यंत्रों का वितरण के साथ ही समय-समय विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा हैं। इसके साथ ही देवसारी परियोजना क्षेत्र के युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सीआईडीसी (निर्माण उद्योग विकास परिषद) के माध्यम से जीडब्ल्यूएस ट्रेड में 3 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। इसके तहत तीन ग्रुपो में अब तक कुल 17 युवक,युवतियों को प्रशिक्षित करने के बाद 6 प्रशिक्षित युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। जबकि अन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक युवतियों को भी रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। बताया कि पिछले दिनों प्रशिक्षण के लिए एक दल को भेजा गया हैं। और निकट भविष्य में भी इसी तरह से युवकों एवं युवतियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता रहेगा।