रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। यहां पर थराली दिल्ली टैक्सी चालक एवं मालिक कल्याण समिति के यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर आयोजित बैठक में चालकों एवं मालिकों की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
गुरुवार को थराली से दिल्ली चलने वाली टैक्सी संचालको की नव गठित यूनियन के कार्यालय काविधिवत शुभारम्भ व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने, आने वाले वाहनों के चालकों को सवारियों, पर्यटकों के साथ बेहतरीन व्यवहार करना चाहिए जिससे उनके प्रति सवारियों एवं पर्यटकों में विश्वास बड़ सकें। उन्होंने तेज गति,वहानों को चलाने के दौरान नशीले पदार्थों का प्रयोग करने की अपील की।
इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह दानू ने कहा कि थराली क्षेत्र से दिल्ली चलने वाली छोटी कैब गाड़ियों के स्वामियों और चालकों ने यूनियन के माध्यम से गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। कहा कि चालकों और वाहन स्वामियों के हितो के लिये सोसायटी अधिनियम के तहत यूनियन का पंजीकरण किया गया हैं। उन्होंने यूनियन के सभी सदस्यों से रोटेशन के आधार पर थराली से दिल्ली तक आने , जाने वाले अपनी टैक्सी कैब का संचालन करेंगे।
उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने और लम्बी दूरी तय करने वाले वाहनों के वाहन स्वामियों से लगातार गाड़ियों की मेंटेनेन्स करने की अपील की।इस मौके पर सचिव जगदीश रमोला ,मनमोहन नेगी,उपाध्यक्ष योगम्बर सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक रावत ,रोटेशन इंचार्ज मुकेश कुमार समेत थराली,ग्वालदम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष गजपाल सिंह ,भरत बिष्ट,बलवंत सिंह,राजू चंदोला आदि ने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर चमोली हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।










