थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालदम-कर्णप्रयाग में यहां बस स्टैंड के समीप सड़क किनारे खड़े दो चीड़ के पेड़ो के अचानक साफ मौसम के बीच सड़क पर गिर जाने से थराली बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि पेड़ों के गिरने की संभावना को देखते हुए व्यापारियों ने अपने एवं अन्य वाहनों को हटाने के साथ ही इस क्षेत्र से वाहनों का संचालन बंद करवा दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इन पेड़ों के टूटने के कारण बिजली की लाइन को खासा नुकसान हुआ है।
बुधवार की प्रातः अचानक यहां बस स्टेशन के पास ग्लालदम-कर्णप्रयाग मोटर सड़क पर हिलसाइड से अचानक से मलूवा पत्थर सड़क पर गिरने लगा।इसी स्थान पर दो बड़े चीड़ के पेड़ भी खड़े थे।हल्का स्लाइड़िग होने से दोनों ही पेड़ खतरा बन गए।जिसे देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले ही अपने एवं अन्य वाहनों को यहां से हटा लिये। कुछ ही देर में दोनों पेड़ सड़क पर आ गिरे। जिससे कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही थमी रही, लेकिन बीआरओ के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगो ने पेड़ों की शाखाओं को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया।
पेड़ों के विद्युत लाइन पर गिरने के कारण विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त पहुंची है। जिससे थराली नगर के कई हिस्सों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई हैं।जिसे बिजली विभाग के द्वारा दुरस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।












