हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली।
नंदादेवी राजजात यात्रा मार्ग थराली –वांण राजमार्ग जोकि किलोमीटर 26 में ल्वाणी गांव में 11 दिनों से भू-धंसाव के कारण यातायात के लिए बंद पड़ा हैं।को लोनिवि थराली ने खोलने के प्रयास शुरू कर दिया हैं।
दरअसल ल्वाणी गांव में बड़े स्तर पर भू-धंसाव हो रहा हैं।जिसकी चपेट में आने से यहां पर करीब 100 मिटर सड़क करीब 10 से 12मीटर धंस गई हैं। और पहाड़ी पर स्थित ग्रामीण सड़क के लिए अपने खेतों को काटने देने के लिए तैयार नही थे, विभागीय अधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के मनाने एवं इस सर्त पर कि काटी गई नाप भूमि का उचित मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीण सड़क के लिए भूमि काटने देने के लिए तैयार हो गए। गुरुवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, देवाल के प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट, लोनिवि के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र आदि ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें हरसंभव सहायता देने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की सहमती दी शुक्रवार को लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा जेसीबी मशीन के साथ ल्वाणी गांव पहुंचे और सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है।एई टम्टा ने बताया कि मौसम अनुकूल रहा तों शनिवार तक सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इधर जीओ मोबाइल कंपनी के पोल भी भू-धंसाव की चपेट में आने से एक बड़े क्षेत्र में उसका नेटवर्क गायब हो गया।जीओ के एरिया मैनेजर गोकुल चंदा के नेतृत्व में शुक्रवार को फाइबर लाइन को ठीक कंपनी का नेटवर्क चालू कर दिया गया हैं।