हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राजमार्ग थराली -देवाल-वांण को छोटे वाहनों को खोलने के बाद लोक निर्माण विभाग थराली इस मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोलने के प्रयासों में जुट गया है। जबकि पिंडर घाटी की 6 सड़कें अब भी पूर्णतः यातायात के लिए बंद पड़े हुए हैं।
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि थराली -देवाल-वांण राजमार्ग थराली से वांण तक छोटे वाहनों के लिए पूरी तरह खुला हुआ हैं।इस मार्ग को बड़े वाहनों के खोलने के लिए मशीनें लगी हुई हैं। बताया कि थराली ब्लाक में थराली-कुराड़ मोटर सड़क किमी 3,5व 7, थराली-जूनीधार किमी 1,2 एवं 4 में,कुराड़-पार्था किमी 1व 2, नंदकेशरी-चिड़गा मल्ला-जोला मोटर सड़क किमी 7, चिड़िगा-खंपाधार किमी 3 व 4 के अलावा देवाल विकास खंड के कुनारबंड-घेस मोटर सड़क किमी 19 में अवरूद्ध पड़ी हुई हैं। इन सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगातार लगी हुई हैं।