रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर विधि विधान, पूजाअर्चना व मुख्य पुजारी, तीर्थ पुरोहितों, एवं मंदिर समिति व प्रसगासं की मौजूदगी में 6 महिनों के लिए श्रदालुओं के दर्शनों के लिए खोले जायेंगे।
आज ओंकारेश्वर मंदिर शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ में पंचांग पाठ, पूजा.अर्चना के साथ मुख्य पुजारी रावल, तीर्थ पुरोहितों के द्वारा कपाट खोलने के शुभ दिन व मुहर्त की घोषणा कर दी गई।












