रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मुख्य मार्ग से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मादसी, संकुल इठारना, विकासखण्ड डोईवाला से कुमारी इशिका सोलंकी का चयन कक्षा 6 में प्रवेश हेतु राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा, रायपुर, देहरादून के लिए हुआ है। विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका इंदु बलोदी व सहायक अध्यापिका मुन्नी देवी ने छात्रा की प्रतिभा को पहचानते हुए विशेष प्रयास किये।
इंदु बलोदी ने कोरोना काल मे विद्यालय बन्द रहने के दौरान भी छात्रा को प्रवेश परीक्षा हेतु फार्म उपलब्ध कराया एवम छात्रा को परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यापिका के अनुसार यह विद्यालय ग्रामीण अंचल का दुर्गम का विद्यालय है जो कि मुख्य मार्ग से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित है।
छात्रा के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में चयन पर क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर है। ईशिका के माता.पिता के अनुसार उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। ज्ञातव्य है कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सीबीएससी बोर्ड से सम्बद्ध हैं जहां कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से निशुल्क कराई जाती है। जिसमें होस्टल सुविधा के साथ किताबें व स्कूल यूनिफॉर्म भी मुक्त में उपलब्ध कराई जाती है।
संकुल में स्थित विद्यालयों के शिक्षकों ने भी इंदु बलूनी को शुभकामनाएं दी हैं और अगले वर्ष और अधिक विद्यार्थियों के नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है। पूर्व में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में सेवाएं दे चुके एवम वर्तमान में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यरत प्रवक्ता गणित कुलदीप सिंह द्वारा इस सम्बंध में पूर्ण सहयोग के साथ सक्रिय सहयोग हेतु एकीकृत कार्ययोजना के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। प्रवक्ता सतेन्द्र सिंह नेगी द्वारा भी इस हेतु अपना योगदान देने की बात कही गयी।