थराली से हरेंद्र बिष्ट।
लगता है कि चुनाव आयोग की 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों एवं दिव्यांगों के लिए घर पर ही पोस्ट वोट योजना परवान नही चढ़ पाई।थराली विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में तो कुछ यही देखने को मिला, जहां पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के साथ ही दिव्यांग जनों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों तक आना पड़ा।
इस बार चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर मतदाताओं के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को उसके घरों पर ही मतदान करवाने का प्रयास किया गया। इसके तहत बड़े स्तन पर इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया गया। किंतु सोमवार को सम्पन्न हुए मतदान में कई केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाते देखा गया।थराली स्थित पोलिंग स्टेशन पर इसी विकासखंड के बेनोली गांव निवासी एवं वर्तमान में राड़ीबगड में रह रही 91 वर्षीय मंशा देवी को उनके परिजन वृद्धजन की जिद पर व्हील चीयर पर वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र तक लाएं।












