देहरादून। राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के महानगर प्रवक्ता प्रमोद करुरवान शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया की उद्यान विभाग द्वारा राजभवन में लगाई जाने वाली पुष्प पर्दर्शनी जो कि पूर्व में 12 और 13 मार्च को प्रस्तावित थी एवं उसके आर्डर भी विभाग द्वारा जारी किये गए थे, परन्तु आनन फानन में उद्यान विभाग के निदेशक हरविंदर सिंह बवेजा द्वारा उक्त तिथियों को हटा कर 8 और 9 मार्च को प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्णय लिया और इस प्रदर्शनी में प्रदेश के उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न कार्यों में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है, जबकि अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी 10 तारीख को होने वाले चुनाव मतगणना में अधिकृत हैं।
चुनाव मतगणना को गिनती से एक दिन पहले आनन फानन में क्यों और किसके दवाब में यह वसन्त पुष्प परदर्शनी आयोजित की जा रही है? कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि इस आयोजन को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के हार का अंदेशा जाहिर होने के कारण मतगणना से एक दिन पहले इसका आयोजन किया जा रहा है। भाजपा समझ चुकी है की वह प्रदेश की सत्ता से विदाई कर चुकी है और प्रदर्शनी के बहाने कोई बड़ा घालमेल करने का इरादा रखती है। उन्होंने कहा की विभाग की ऐसी क्या मज़बूरी है कि जो मतगणना से एक दिन पहले प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है? इस से यह अंदेशा जाहिर होता है की भाजपा सरकार के इसारे पर मतगणना को प्रभावित करने का कार्य किया रहा है। उन्होंने कहा की शीघ्र अति शीघ्र राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन चुनाव आयोग से निवेदन कर रहा है कि वसन्त उत्सव पर होने वाली पुष्प प्रदर्शनी मतगणना के पूर्व निर्धारित तिथियों पर करने की कृपा करें जिससे उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बिना दवाव के मतगणना में सहभगिता कर सकें।












