प्रकाश कपरुवांण
जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों में अब बिना समिति के अनुमति के किसी भी प्रकार की फिल्म व गानों की शूटिंग नहीं हो सकेगी।
बदरी.केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने समिति के सीईओ को आदेश जारी करते हुए कहा कि अधीनस्थ मंदिरों व मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की शूटिंग से पूर्व प्रोडक्शन हाउस, फर्म अथवा संस्था को लिखित रूप में शूटिंग का उद्देश्य बताना होगा। औऱ विस्तृत जांच के बाद ही समिति अनुमति देगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बिना अनुमति के जोशीमठ के नरसिंह मंदिर परिसर में एक गाने की शूटिंग हुई थी। अब अधीनस्थ मंदिरों के सभी प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।












