प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ के दसवीं का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित हुआ। इस वर्ष 38 छात्र-छात्राएं दसवीं परीक्षा मे सम्मलित हुए। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।
केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ के दसवी का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने 94प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बल्लू मधु ने दूसरा व 90.8 प्रतिशत अंक लेकर स्नेहा उनियाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस वर्ष कुल 38छात्र-छात्राएं परीक्षा मे सम्मलित हुए थे, जिनमे से 12 छात्रों ने 75प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय के प्राचार्य मयंक शर्मा ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए सभी शिक्षक/शिक्षिकाआंे, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की हैं ।
फोटो–हाईस्कूल मे सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं।
01- दीक्षा
02 बल्लू मधु
03- श्रेया उनियाल