अल्मोड़ा। प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के समूह के गर्भगृह पिछले दो वर्ष से श्रद्धालुओं के पूजन लिए बंद थे। आज जिलाधिकारी अल्मोडा के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी भनोली गोपाल सिंह चौहान व मंदिर समिति की प्रबंधक श्रीमती ज्योत्सना पंत ने जागेश्वर मंदिरों की व्यवस्थाओं के संबंध में पुरोहितों के साथ एक बैठक कर मंदिर खोलने व श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जलाभिषेक करने का अनुमति दी है।
बैठक में पं. कमल भट्ट, पं. लक्ष्मी दत्त भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, पं. रमेश भट्ट, आचार्य ललित भट्ट, आचार्य तारा दत्त भट्ट, पं. आनंद भट्ट, पं. खिमानंद भट्ट, पं. भगवान भट्ट व सहित दजनों पुरोहित मौजूद रहे।












