रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों के साथ आनलाइन जुड़कर अपराध समीक्षा बैठक ली गयी।
बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सर्वप्रथम अभी तक श्री केदारनाथ यात्रा अवधि में सभी के द्वारा की गयी ड्यूटियों की सराहना की। साथ ही बरसात शुरू होने लगी है, इसके लिए तैयारी की दशा में रहने हेतु निर्देशित किया। सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्लाइडिंग जोन की पूरी जानकारी रखें, साथ ही वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
किसी भी प्रकार की आपदा एवं विपरीत परिस्थितियों के दृष्टिगत अपनी निकटवर्ती एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ टीमों के साथ उचित समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये।कहीँ पर भी स्लाइडिंग से मार्ग बाधित होने की दशा में दोनों तरफ का यातायात रोके जाने हेतु निर्देशित किया गया।यातायात को डायवर्ट किये जाने तथा पीए सिस्टम रखे जाने तथा तात्कालिक रूप से सूचना दृश्य रूप में प्रदर्शित करने हेतु फ्लैक्स बनाये जाने हेतु निर्देशित किया।
वहीं श्री केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन सम्भावित स्थानों को चिन्हित करते हुए आवश्यक पुलिस प्रबन्धन किये जायें।सभी पुलिस कार्मिकों को आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा चुका हैए आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी उपकरणों को तैयारी की दशा में रखने के निर्देश दिये।संचार के साधनों को प्रभावी बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
भीड़ नियंत्रण एवं यातायात नियंत्रण हेतु लगाये गये पुलिस बल को आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित ड्यूटियों एवं लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाये जाने जैसे कि ओवर लोडिंगएओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये किया।
इसी प्रकार से मुख्यालय के स्तर से जो भी अभियान चलाये जा रहे हैं, उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्व मिशन मर्यादा के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा.निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। माल निस्तारण से सम्बन्धित अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाये।
लम्बित अपराधों की थानावार समीक्षा करते हुए लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। हैलीकॉप्टर टिकटों की धोखाधड़ी एवं साइबर अपराध से सम्बन्धित मामलों पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्य हेतु जनपद स्तर पर गठित टीम को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देशित किया गया। शिकायती प्रार्थना पत्रों की समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। संचालित होने वाले विभिन्न आनलाइन पोर्टलों को समयबद्ध तरीके से चेक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
यात्रा अवधि में भीमबली से ऊपर के क्षेत्र मे नियुक्त कार्मिकों का उच्च तुंगता भत्ता विषयक विवरण एवं यात्राकाल में नियुक्त होमगार्ड एवं पीआरडी इत्यादि की उपस्थिति का विवरण समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
यात्रा अवधि में ऐसे कार्मिक जिन्होने उत्कृष्ट कार्य किया गया हैएपरन्तु सम्मानित नहीं हो पाये थे ऐसे कार्मिकों के नाम कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अन्त में सभी प्रभारियों को दिये गये दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन किये जाने की अपेक्षाओं के साथ गोष्ठी समाप्त की गयी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी विमल रावत, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग सुरेश चन्द्र बलूनी, थाना प्रभारी गुप्तकाशी अजय जाटव, थानाध्यक्ष ऊखीमठ रविन्द्र कुमार कौशल थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक सुबोध कुमार ममगाई, प्रभारी साइबर सैल विजय प्रताप राही, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह सहित चौकी प्रभारी गण उपस्थित रहे।