थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बहुप्रतीक्षित पिंडर घाटी से नंदानगर घाट विकासखंड को सीधा यातायात सुविधा से जोड़े जाने के लिए स्वीकृत थराली-घाट मोटर मार्ग पर रूईसाण के भैरवगढ़ तोक के ग्रामीणों ने फिर से समरेखण को लेकर विवाद शुरू कर दिया है। इस संबंध में गांव के कुछ लोगों ने लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपकर पूर्व में किए गए समरेखण के तहत ही सड़क का निर्माण किए जाने की मांग की है। जबरदस्ती समरेखण बदलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
निर्माण खंड लोनिवि थराली को भेजे एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में में ग्रामीणों ने कहा हैं कि लोनिवि थराली के द्वारा कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आकर पूर्व समरेखण को बदल कर नया समरेखण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें रूईसाण गांव के भैरवगढ़ तोक के आसपास 4-5 बैंड डाले जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों की अधिक कृषि भूमि के साथ ही आवासीय मकानों को खतरा उत्पन्न होने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने पूर्व समरेखण के अनुसार ही सड़क का निर्माण कार्य किए जाने की मांग करते हुए समरेखण बदलने पर अपनी नाप भूमि निर्माण में नहीं देने, जबरदस्ती भूमि का अधिग्रहण किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस संबंध में पूछे जाने पर थराली के उप जिलाधिकारी थराली रविंद्र जुंवाठा ने कहा कि ग्रामीणों ने एक ज्ञापन उन्हें भी दिया हैं इस पर उन्होंने तहसीलदार थराली एवं लोनिवि थराली को मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस ज्ञापन में प्रताप सिंह, बलवंत सिंह, लखपत सिंह, जसपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, खुशाल सिंह गोविंद लाल एवं वीरेंद्र राम आदि के हस्ताक्षर हैं।