प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने की कार्यवाही तेजी से शुरू हो गई है।
शुक्रवार को पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बद्रीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था, इसके बाद मास्टर प्लान टीम ने शनिवार से ही मुआवजा प्राप्त कर चुके निजी संपत्तियों व धर्मशालाओं को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मास्टर प्लान टीम ने विशनोई धर्मशाला व अन्य निजी संपत्ति को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने तक अधिकांश निजी संपत्ति व धर्मशाला जमीदोंज हो जाएगी।
गौरतलब है कि मास्टर प्लान के प्रथम फेज के तहत नगर पंचायत का कार्यालय व आवासीय भवन, जल संस्थान, जल निगम के भवन तथा बीकेटीसी के अधीन संचालित जिओ भवन गत वर्ष ही ध्वस्त किये जा चुके थे।