उत्तरकाशी। विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान 14 फरवरी को हो जाने के बाद चुनाव की मारामारी थम गई है। कल तक दिन रात एक कर रहे प्रत्याशी अब अपने बिलों में छिप गए हैं। वे अब दस मार्च को अपने बिलों से निकलेंगे और जीत हार का जश्न मनाकर सरकार बनाने की तैयारी में जुट जाएंगे। लेकिन एक ऐसा प्रत्याशी भी है, जो चुनाव संपन्न होने के बाद आठ किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव कामर पहुंचे हैं।
वीडियो संदेश में कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि उन्होंने कई गांवों से खुद गांव में पहुंचने के वायदा किया था, लेकिन कुछ गांवों में वह नहीं पहुंच पाए, इसलिए अब चुनाव के बाद वह ऐसे रह गए गांवों तक जा रहे हैं।
भटवाड़ी ब्लॉक का सबसे दूरस्थ गांव, 8 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़, कामर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों को विश्वास ही नहीं हुआ कि कोई प्रत्याशी चुनाव के बाद ही सही अपने वायदे को पूरा करने के लिए उनके गांव तक पहुंचा है। उन्होंने गांव वालों के बीच बैठकर उनके साथ गांव में उत्पादित दाल चावल और अन्य खाद्य खाए और गांव की समस्याएं सुनी। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि इसके अलावा वे कुछ अन्य दूरस्थ गांवों में भी जाएंगे, जहां वे चुनाव प्रचार के दौरान नहीं पहुंच पाए थे।