रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। वार्ड नंबर 18 प्रेमनगर स्थित एक मकान से रविवार को दुर्गंध आने के कारण पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद डोईवाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मकान के अंदर गई। अंदर जाते ही उन्हें दुर्गंध का सामना तो करना पड़ा ही साथ ही उन्हें एक युवक की सड़ी गली लाश भी पड़ी मिली। जो कि घर के मालिक मनीष बख्शी 38 पुत्र स्वर्गीय रोशन लाल बख्शी की ही थी।
मोहल्ले के व्यक्ति और आस पड़ोसियों के अनुसार अंतिम बार मनीष बख्शी को मतदान के दिन दोपहर में देखा गया था। जिसके बाद से उनका कोई अता.पता नहीं था। माना जा रहा है कि मनीष मतदान के बाद अपने मकान में आए और वही उनकी मृत्यु हो गई।
मनीष के पिता की कई वर्षों पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उनकी माता उनकी बहन के साथ सहारनपुर रहती है। मनीष बक्शी शादीशुदा तो थे परंतु नशे की लत के कारण उनकी पत्नी और बच्चे 3 साल पहले कि उसे छोड़कर हरिद्वार चले गए थे। जिस कारण वह अपने मकान में अकेले ही रहता था।
स्थानीय व्यक्तियों का कहना है कि मनीष भारी मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करता था, जिसके कारण ही उसकी मौत हुई होगी। मकान में अकेले रहने के कारण उनकी मृत्यु का किसी को आभास भी नहीं हुआ और मनीष का शव मकान में पड़ा.पड़ा सड़ता रहा। पुलिस के अनुसार जब उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया तो उसमें कीड़े पड़ चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसको मोर्चरी भिजवा दिया।










