रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भानियावाला चौक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों ने दोबारा सेंध लगाते हुए चोरी को दिया अंजाम।
दुकान संचालक गणेश रावत ने बताया की दुकान पर रक्खे 25-25 हजार के तीन बेग में रक्खे सिक्के, गल्ले में रक्खे 10 व 50 के नोट के बंडल समेत कुल 85 हज़ार की नगदी की चोरी हुई है। इसी के साथ चोर कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए साथ ही शराब की बोतलों का अभी रिकॉर्ड से मिलान किया जा रहा है, जिसके बाद चोरी की पूरी जानकारी मिल पाएगी।
बता दे कि इंग्लिश शराब का ठेका भानियावाला चौक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है और चौक पर हरदम पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद भी चोरों द्वारा पुलिस की आंखों में धूल झोंकी गयी और चोरी को अंजाम दिया गया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। यहां बता दें कि रक्षाबंधन के दिन भी इस शराब की दुकान में चोरी हुई थी जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।