
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड मुख्यालय देवाल के संगम मैदान में तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है। पहले दिन ब्लाक के दुरस्थ क्षेत्रों के प्रतियोगितायों ने अपना खूब दम.खम दिखाया।
संगम मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने कहा कि खेलों में भी बेहतरीन भवष्य की काफी अधिक संभावना है। इसलिए बच्चों एवं युवाओं को समय.समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए।
इस मौके पर महाकुंभ के संरक्षक एवं देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने कहा कि ब्लाक के पंचायत प्रतिनिधियों का भी प्रयास हैं कि क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच मिल सकें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी प्रयास हैं कि दुरस्थ क्षेत्रों के होनहार युवाओं को उचित मंच मिल सकें। इसके तहत ही ग्राम स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने देवाल ब्लाक में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए मिल कर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने बताया कि नव स्थापित राजकीय महाविद्यालय देवाल का तलौर में आगामी 16 नवंबर से बीए एवं बीएससी में प्रवेश शुरू हो जाएंगे।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल दत्त कुनियाल ने पूरे दमखम के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की प्रतिभागियों से अपील की।
इस मौके पर प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह परिहार, प्रधान अरविंद सिंह भंडारी, कुंदन सिंह कोटेडी, प्रवक्ता नवीन मिश्रा, व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र परिहार, राकेश परिहार, भुवन जुयाल, सतीश कुमार, प्रकाश बुटोला, महेंद्र प्रसाद, कमल कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।
पहले दिन के खेल में 100 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में बांक की अंजली, ल्वाणी की दुर्गा, मंदोली की पल्लवी, बालक वर्ग में देवाल के दीपक, बोरागाड़ के रवीन्द्र कुमार, मंदोली के हरेंद्र दानू, जूनियर वर्ग बालिका में देवाल की भावना, मिनाक्षी, बैशाली एवं बालक वर्ग में सवाड़ के पंकज, मंदोली के हरेंद्र दानू व देवाल के संदीप मिश्रा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।











