फोटो. राज्य स्तर पर चयनित छात्राएं।
प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ की नौवीं कक्षा की तीन छात्राओं का राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है।छात्रा मेघा, प्रिंसी व गुनगुन ने अलग अलग विषयों पर उत्कृष्ठ प्रॉजेक्ट तैयार कर राज्यस्तर पर अवार्ड की सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल की।
छात्रा मेघा ने सिंक क्लीनर ट्यूब डिवाइज पर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया थाए जिसमें यह बताने का प्रयास किया था कि किस तरह कम दामों पर घर के सिंक की सफाई कर सकते हैं।इसी प्रकार प्रिंसी ने वाटर प्यूरीफायर पॉट व गुनगुन ने सिलेंडर कैरियर ट्रॉली का प्रोजेक्ट तैयार किया था जिनका राज्यस्तर पर चयन हुआ है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शम्भू प्रसाद चमोला के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर की इन तीनों छात्राओं का राज्यस्तर पर चयन होने से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरा पैनखंडा.ज्योतिर्मठ भी गौरवान्वित हुआ है।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा तीनों छात्राओं को दस.दस हजार रुपये का पुरुष्कार व प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा।
प्रधानाचार्य श्री चमोला व अन्य मार्गदर्शक आचार्यगण हरेन्द्र सिंह नेगी, प्रकाश चन्द्र पंवार, कैलाश भट्ट, नितिन भट्ट, शारदा प्रसाद तिवाड़ी, चंद्रकला परमार व विद्यालय प्रबंध समिति तथा अन्य स्टाफ ने राज्यस्तरीय चयन पर खुशी जाहिर करते हुए तीनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।












