देहरादून। तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें राजभवन में एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
पहले बताया जा रहा था कि उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे, लेकिन उन्होंने अकेले ही शपथ ली। राजभवन में हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। लेकिन मुख्यमंत्री के अकेले शपथ लेने का एक संदेश यह जरूर गया है कि आखिर मंत्रिमंडल में किसे लिया जाएगा, इसे लेकर अभी तक विवाद बना हुआ है। यह सवाल भी अहम है कि जिन विधायकों तथा मंत्रियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ माहौल बनाया, जिनका विरोध अंततः उनके बाहर जाने का कारण बना, उनके साथ पार्टी क्या व्यवहार करेगी। उनमें से कितने लोग मंत्रिमंडल में स्थान बना पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई संदेश भेजा है।