कमल जोशी की दूसरी बरसी पर तो देहरादून जाना ही था ( हालाँकि उस दग़ाबाज़ के आधे रास्ते में धोखा देकर भाग जाने की नाराज़ी अभी दूर नहीं हुई है), मगर ज्यादा बेचैनी Trepan Singh Chauhan से मिलने की थी। ‘यमुना’ और ‘हे ब्वारी’ जैसे मर्मस्पर्शी उपन्यासों का रचयिता, ‘उत्तराखंड निर्माण कर्मचारी संघ’ जैसी ट्रेड यूनियन का गठन करने वाला और ‘घसियारी प्रतियोगिता’ जैसे अदभुत आयोजन की शुरूआत करने वाला, बहुआयामी व्यक्तित्व का यह धनी पिछले दो-तीन वर्षों से बहुत बीमार है। मोटर न्यूरॉन जैसी अनोखी बीमारी से अपनी प्रखर जिजीविषा से थोड़ा-बहुत सम्हल रहा था कि मार्च 2018 में गिर कर सर पर चोट खा जाने से हालत और बिगड़ गई। अगस्त 2018 में जब पिछली बार उससे मिला तो अपनी जबर्दस्त इच्छाशक्ति के कारण किसी का सहारा लेकर वह कुछ कदम टहल भी ले रहा था। मगर फिर फोन पर बात करने से उसको समझना ही मुश्किल हो गया और मालूम पड़ा कि उसका बिस्तर से उठ पाना ही बहुत कठिन हो गया है, तब बेहद चिन्ता और बेचैनी होने लगी कि उसे कैसे अपनी आँखों से देखूँ। हमारे बाद की पीढ़ी में वह सबसे मूल्यवान व्यक्ति है। उसका स्वस्थ होना हम सबके लिये बहुत जरूरी है। तो आज कमल जोशी वाला कार्यक्रम अधबीच में छोड़ कर Shankar Bhatia के साथ उसे देखने चला गया।
प्रणम्य है त्रेपन की जिजीविषा, प्रतिबद्धता और संकल्प। जब बीमारी के कारण हाथों ने काम करना बन्द कर दिया तो उसने speech वाले app की मदद से लिखना शुरू कर दिया और जब ज़ुबान भी धोखा दे गयी तो वह आँखो के इशारे पर काम करने वाली एक device और software ढूँढ लाया। इनकी मदद से वह धीरे-धीरे ही सही, अपने नये उपन्यास के कुछ पेज लिख चुका है।जल्दी ही हम Nainital Samachar में इनको प्रकाशित करेंगे। इस उपन्यास के बाद भी वह बहुत कुछ लिखने को कुलबुला रहा है। उत्तराखंड में और हिन्दी साहित्य में दूसरा ऐसा कौन साहित्यकार आपको दिखाई देता है ?
देहरादून के मित्रों से निवेदन है कि आप देवभूमि कहे जाने वाले इस अनुपम प्रदेश की भव्य राजधानी के सौभाग्यशाली निवासी हैं, मगर अपने बहुमूल्य समय में से कभी कुछ पल त्रेपन से मिलने, उसके हालचाल पूछने के लिए निकाल लेंगे तो आपके सौभाग्य में कोई कमी नहीं आयेगी, हो सकता है कि आपका पुण्य ही बढ़े। कष्ट में पड़े त्रेपन का उत्साह कुछ बढ़ जायेगा और यदि आप किसी भी तरह से उसकी कोई मदद कर सकें तो सोने में सुहागा!
राजीव लोचन शाह की फेसबुक वाॅल से