फोटो- चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत को सूबे के नए सीएम से देवस्थानम बोर्ड को लेकर सकारात्मक रूख की उम्मीद बनी है।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी के अनुसार सांसद रहते हुए नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का तीर्थ पुरोहितों व हकहकूकधारी समाज को लेकर सकारात्मक रूख रहा है। उन्होने कहा कि श्री रावत पहले भी कह चुके है कि परंपराओ से छेड-छाड किए वैगेर आद्य जगदगुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित पूजा पद्धति को यथावत रखा जाना चाहिए। अब उनके सीएम बनने के बाद चारों धामो के तीर्थ पुरोहित व हकहकूकधारी समाज को पूरी उम्मीद है कि नए मुख्यमंत्री देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितो की शंकाओ को दूर करते हुए उन्है विश्वास लेकर ही कोई कदम उठाएंगे।
गौरतलब है कि त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा गठित देवस्थानम बोर्ड के विरोध मे चारोधाम के तीर्थपुरोहित व हकहकूकधारी समाज सरकार के खिलाफ सडको पर उतर आया था, और समाज ने सडक से लेकर न्यायालय तक पंहुच गए थे। स्वय भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी मंदिरो को सरकारी चुंगल से बाहर रखने के लिए सर्वाच्च न्यायालय मे पैरवी कर रहे है।
महामंचाय के महामंत्री श्री डिमरी ने कहा कि सांसद रहते हुए नव नियुक्त मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत के देवस्थानम बोर्ड के रूख को देखते हुए उन्है पूरा भरोसा है कि चारो धामो से जुडे समाज को विश्वास मे लेकर ही कोई कदम उठाऐगे। हाॅलाकि तीरथ सिंह रावत पूर्व मे यह भी स्पष्ट कर चुके है कि देवस्थानम प्रबंधन का गठन मंदिरों के उत्थान व बेहतर प्रचार-प्रसार मे अहम भूमिका निभाऐगा। अब देखना होगा कि चारो धामो के तीर्थपुरोहितो व हकहकूकधारी समाज की शंकाओ को वे किस प्रकार दूर कर सकेगे।