रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली।
पिंडर घाटी क्षेत्र की सैर करने आएं एक और युवा पर्यटक की हॉटअटैक के कारण मौत हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 10 दिनों पहले कर्नाटक का एक पर्यटकों का दल इस क्षेत्र के अंतर्गत भैकलताल,बृहमताल, आईजनटाॅप की सैर करने आया हुआ था। सोमवार को दल आईजनटाॅप की सैर पर गया था कि अचानक 27 वर्षीय पवन धर्मा पुत्र गिरीश का स्वास्थ्य खराब हो गया उसे दल के अन्य सदस्य एवं पोटर किसी तरह लोहाजंग लाए जहां से उसे आपातकालीन वाहन 108 के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया जहां पर युवक की डॉ कुलदीप राणा ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसे सीएचसी थराली लाया गया जहां से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया और उसके साथ मृतक के शव को अपने साथ ले गए हैं। इससे पहले भी पिछलेऊ तीन महीनों के दौरान दो अन्य युवा पर्यटकों की हॉटअटैक के कारण इस क्षेत्र के पर्यटक स्थलों की सैर करते हुए आकर्षिक निधन हो गया था।