फोटो- एसडीएम को ज्ञापन देते उर्गम घाटी के जनप्रतिनिधि ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उर्गम घाटी मे पर्यटन विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर अहम बैठक हुई। ट्रैक रूटो के निर्माण, रैन सेल्टर व शौचालयों के निर्माण को प्राथमिकता देने का निर्णय हुआ।
प्रकृति की अनमोल धरोहर पंचबदरी व पंच केदारों को धरती उर्गम घाटी को पर्यटन व तीर्थाटन की दृष्टि से कैसे विकसित किया जा सके,इसको लेकर एडीएम जोशीमठ की अध्यक्षता मे तहसील सभागार में एक अहम बैठक हुई, जिसमे पर्यटन विभाग, वन विभाग व अन्य संबधित विभागांे के आलाधिकारियों के साथ ही ईको विकास स समिति उर्गम,व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक मे उर्गम घाटी के साथ ही उर्गम से विभिन्न सुरम्य स्थलों व देवस्थलों तक जाने वाले ट्रैक रूटो के निर्माण व मरम्मत सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में कल्पेश्वर से फ्यूॅलानाराण होते हुए भनाई बुग्याल तक ट्रैक रूट का एस्टीमेट तैयार किए जाने, देवग्राम-बाॅसा से वंशीनारायण मंदिर तक ट्रैक रूट निर्माण,रैन सेल्टर निर्माण, पेयजल ब्यवस्था व ब्यू प्वाइंट निर्माण के लिए योजना का प्रस्ताव तैयार करने,हेलंग मे साइनेज बोर्ड व भब्य गेट का का निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने, उर्गम घाटी के प्रसिद्ध प्राकृतिक जलधाराओं-पंचधारा, ध्यानबदरी व कल्पेश्वर की धाराओं मे गौमुख लगाए जाने,ल्यारी से कल्पेश्वर मोटर मार्ग के दोनो ओर छायादार पौधों का वृक्षारोपण किए जाने,ल्यारी से कल्पेश्वर तक विभिन्न स्थानो पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराने,उर्गम घाटी मे पर्यटन गतिविधियों को बढावा देने के लिए उर्गम मे पर्यटन महोत्सव का आयोजन कराए जाने,उर्गम घाटी मे संचालित होम स्टे संचालको को प्रर्यटन विभाग के माध्यम से बेहतर प्रशिक्षण दिलाए जाने के साथ ही महिलाओ की जीविकोपार्जन के लिए फूलों की खेती करने सहित अनेक अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम कुमकुम जोशी ने बेठक मे लाए गए विभिन्न प्रस्तावों के अनुरूप कार्यदायी विभागो को योजनाओ का प्रस्ताव तैयार करते हुए इन्है धरातल पर उतारने की दिशा मे कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि फूलों के उत्पादन के लिए विभिन्न प्रजातियों के फूलो की बीज उद्यान विभाग चमोली द्वारा उपलब्ध कराया जाऐगा और इेको विकास समिति उर्गम के माध्यम से महिलाओ को वितरित किया जाऐगा। उन्होने कहा कि फूलो के विपणन की ब्यवस्था कर ली जाऐगी।
बैठक के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम के माध्यम सेएक ज्ञापन मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड को प्रेषित किया जिसमे उर्गम घाटी को पर्यटन ग्राम घोषित करने, देवग्राम से मूला खर्क होते हुए वंशीनारायण तक रज्जु मार्ग निर्माण की सर्वे कराने, व उर्गम घाटी के धार्मिक एव प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के ब्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से ब्राउसर तैयार कराए जाने की मांग की गई है।
उर्गम घाटी के पर्यटन विकास को लेकर हुई इस महत्वपूर्ण वैठक मे वन क्षेत्राधिकारी विजय लाल आर्य, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि संजय कंडवाल, ईको विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, उर्गम की प्रधान मिंकल देवी, देवग्राम के प्रधान देवेन्द्र रावत, पूर्व प्रधान दुलब सिंह रावत, मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल, भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राकेश भंडारी, बलबीर नेगी, रघुबीर सिंह नेगी, नीरज मेहरा, अरविन्द नेगी हीरा सिंह, दीपक पंवार आदि मौजूद रहे।












