पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डा0 एस0एस0 नेगी एवं सदस्यों ने किया राजकीय कन्या इण्टर कालेज व प्राथमिक विद्यालय पंचधारा का भ्रमण
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डा0 एस0एस0 नेगी एवं सदस्यों द्वारा आज राजकीय कन्या इण्टर कालेज का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पंचधारा का भी भ्रमण किया। वहाॅ रूपान्तरण के माध्यम से कराये जा रहे कार्यों जिनमें भौतिक संसाधन, फर्नीचर, कक्षा-कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष द्वारा रूपान्तरण के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी और कहा कि इस तरह के अभिनव प्रयोगों से विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ायी जा सकती है। इस तरह के कार्यक्रमों से पलायन को भी रोकने में सहायता मिलेगी। पहाड़ों में पलायन का मुख्य कारण संसाधनपरक शिक्षा का अभाव एवं अध्यापकों की कमी है।
इस दौरान उपाध्यक्ष द्वारा रूपान्तरण के माध्यम से कक्षा कक्षों में फर्नीचर के अलावा टी0वी0, बच्चों के बैठने के स्थान आदि का निरीक्षण करते हुए कहा कि इन प्रयोगो से काफी हद तक पलायन पर रोक लग सकती है। इस दौरान उपस्थित जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस अभियान को काफी सराहा गया है। वर्तमान में लगभग 25 विद्यालयों का रूपान्तरण के अन्तर्गत कायाकल्प किया गया है और लगभग 100 विद्यालयों को इस वर्ष रूपान्तरण के अन्तर्गत संसाधनयुक्त बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर पलायन आयोग के उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ संवाद भी किया। भ्रमण में मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर आयुक्त ग्राम्य विकास डा0 आर0एस0 पोखरिया, शोध अधिकारी जी0बी0 चन्द्रानी, पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भटट, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, गोविन्द सिहं धामी, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, विद्या कर्नाटक आदि उपस्थित थे।