
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बैजनाथ.ग्वालदम.कर्णप्रयाग मोटर सड़क पर ग्वालदम से करीब ढाई किमी की दूरी पर थराली की ओर भकुना नामक स्थान पर एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब 10.30 बजे एक ट्रक 04 सी ए 8818 थराली से हल्द्वानी की ओर जा रहा था कि अचानक ग्वालदम के भकुना तोक में दुर्घटनाग्रस्त हो सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जा गिरा जिस कारण चालक 32 वर्षीय दिनेश सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी जेटा कोटी नारायणबगड़ की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने देर रात से ही बचाव अभियान शुरू किया। परंतु चलक का शव ट्रक के नीचे बुरी तरह से फंसे रहने के कारण थराली थानाध्यक्ष डीएस पंवार, पुलिस चौकी प्रभारी ग्वालदम प्रशांत बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी ग्वालदम के जवानों के साथ ही ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीरा बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ग्वालदम के ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। कड़ी मेहनत के बाद प्रातः करीब 5 बजें शव को निकाला जा सका। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया हैं। थानाध्यक्ष डीएस पंवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।











