थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अब कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड जांच के लिए ट्रू नॉट मशीन की सुविधा अब उपलब्ध करा दी गयी है। चिकित्सालय को मिली इस मशीन का गुरुवार को थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने रिबन काट कर विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया।
कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार की तैयारियों के तहत सीएचसी थराली में भी ट्रू नॉट मशीन की स्थापना की गई हैं। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह ने इस मशीन का उद्घाटन करते हुए कहा इस कोरोना काल में इस मशीन की स्थापना से पिंडर घाटी की एक लाख से अधिक की जनता को भारी लाभ मिलेगा।इस मौके पर सीएचसी थराली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवनीत चौधरी ने कहा कि ट्रू नॉट मशीन की स्थापना होने से कोरोना टेस्टिंग में कम समय मे लोगों को विश्वत रिपोर्ट मिल सकेगी।
जिससे कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्साकर्मीयों को काफी अधिक सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन ट्रू नॉट टेस्टिंग को मिनी आरटीपीसीआर भी कहा जाता है।और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की संदिग्ध रिपोर्ट पर ट्रू नॉट जांच के जरिये रिपोर्ट को कंफर्म किया जा सकता है। इस मौके पर थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, जिला सचिव गिरीश चमोला, जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह, पूर्व जिपंस भावना रावत, डॉ भगत नेगी आदि ने विचार व्यक्त किया।