हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। परिवहन विभाग चमोली ने पिंडर घाटी की सड़कों पर वाहनों की आक्समिक चैकिंग करते हुए तीन वाहनों को सीज कर दिया, जबकि 20 वाहनों का चालान काटा गया। परिवहन विभाग की छापें मारी के चलते वाहन स्वामियों एवं चालकों में हड़कंप मच गया हैं।
बुधवार को एआरटीओ कार्यालय कालेश्वर कर्णप्रयाग से परिवहन कर अधिकारी दीपक कुमार आक्समिक चैकिंग पर कर्णप्रयाग -ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद थराली-देवाल-वांण राजमार्ग पर आएं इस दौरान फिटनेस नही होने,टैक्स जमा नही करनें,परमिट खत्म होने, इंश्योरेन्स नही होने, प्रदूषण नही होने पर तीन वाहनों को सीज कर दिया गया। जबकि अलग-अलग कागजों के अभाव में 20 वाहनों का चालान काटा गया। परिवहन कर अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पिंडर घाटी के तीनों ब्लाकों नारायणबगड़, थराली व देवाल में काफी संख्या में बिना दस्तावेजों के वाहनों का संचालन हो रहा हैं इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे के अलावा ब्रांच सड़कों पर नियमित जांच निकट भविष्य में परिवहन विभाग द्वारा की जाती रहेगी। परिवहन विभाग के आक्समिक चैकिंग की सूचना मिलते ही आज क्षेत्र की सड़कों पर वाहनों का काफी कम संचालन देखने को मिला।कई वहान स्वामियों एवं चालकों ने अपने वाहनों को मुख्य सड़कों से हटा कर ग्रामीण सड़कों पर खड़ी कर दी, अधिकारी के क्षेत्र में रहने तक संचालकों में हड़कंप मचा रहा।