रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मंगलवार की सुबह डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में सफेद रंग की हरियाणा नंबर स्कार्पियो और ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर। हादसा मंगलवार सुबह करीब 3.30 और 4.00 भजे के बीच का है। जिसमें मौके पर ही एक लड़की और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक से नीचे टायर बदलने उतरा था। ड्राइवर ने टायर बदलने को जैक लगाया ही था कि उसी वक्त एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सीधे ट्रक के पिछले भाग में टक्कर मार दी। जिसमे ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से गाड़ी के नीचे कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दे टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो में कुल 4 लोग सवार थे, जिसमें दो लड़के और दो लड़कियां शामिल थी। जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार सभी व्यक्तियों ने भारी मात्रा में शराब का सेवन किया हुआ था। अत्यधिक तेज रफ्तार होने से वाहन चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और नशे में होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिस कारण गाड़ी और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर के कारण स्कॉर्पियो गाड़ी का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा और ट्रक ड्राइवर ने वही दम तोड़ दिया। साथ ही गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठी एक लड़की की भी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में 22 साल की रुशिका चौहान, 29 वर्ष के मोहित और 28 वर्ष के आदित्य चौधरी को गंभीर चोटें आई हैं, जिनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच फंसे ट्रक ड्राइवर का शव निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रक ड्राइवर मोहम्मद यास्मीन के शव को निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। जेसीबी की मदद से ट्रक का पिछला हिस्सा उठाया गया और ड्राइवर की लाश को बाहर निकाला गया।
मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा ट्रक ड्राइवर के शव को जौलीग्रांट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और अन्य एंबुलेंस की सहायता से लड़की के शव और अन्य घायलों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया।











