रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जनपद की दोनों विधान सभाओं में 27 प्रत्याशियों द्वारा नामाकन पत्र दाखिल किए गए थे। वहीं आज नाम वापसी के अंतिम दिन दोनों विधान सभाओं से एक-एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है।
केदारनाथ विधानसभा 07 से रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र केदारनाथ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली श्रीमती माला तिवारी पत्नी योगेश चंद्र ने आज अपना नाम वापस ले लिया है। केदारनाथ विधान सभा से नामांकन दाखिल करने वाले 14 उम्मीदवारों में एक नामांकन वापस लेने पर अब कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है।
वही रुद्रप्रयाग विधानसभा 08 रिटर्निंग अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने अवगत कराया कि विधान सभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी शूरवीर लाल ने अपना नाम वापस ले लिया है। बताया कि रुद्रप्रयाग विधान सभा से नामांकन दाखिल करने वाले 13 उम्मीदवारों में एक नामांकन वापस लेने पर अब कुल 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।












