रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग स्थित चोपता तुंगनाथ मंदिर से ऊपर चंद्रशिला मैं बीते कल देर शाम को 2 यात्रियों के ऊपर आकाशीय बिजली के छींटे गिरने की सूचना मिली।जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार चोपता तुंगनाथ मंदिर से ऊपर चंद्रशिला के पास शाम को आकाशीय बिजली के छींटे गिरने सेदो यात्रियों के घायल की सूचना मिली, सूचना मिलते ही डी0डी0आर0एफ टीम उखीमठ वह एस0डी0आर0 एफ टीम अगस्त्यमुनि रात को 10बजे चोपता पहुँची,दोनों यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से मंदिर तक लाया गया,दोनों की हालत बहुत खराब थी एक यात्री को पैदल ट्रैक करके दूसरे को स्टेचर के माध्यम से चोपता मार्केट तक लाया गया।
उसके बाद एंबुलेंस की मदद से जिला हॉस्पिटल भेज रैफर किया गया, घायल यात्री की पहचान -हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद उम्र 29 साल है,ओर दूसरा सागर प्रसाद पुत्र जगदंबा प्रसाद उम्र 23 साल है ग्राम सोनिया डूंगर धार टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं।