अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने गत वर्ष जिंदल कंपनी से नौ हजार रूपये के पाईप चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक गिरी पुत्र नारायण गिरी निवासी नियर पीजी काॅलेज बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़, हाल पता साईड इंजीनियर केसीपीएल 825 गांधी चैक रानीखेत एवं जलनिगम स्टोर चलमोड़ीगाडा, दन्या ने अज्ञात चोरों द्वारा जिन्दल कंपनी के छह मीटर लम्बाई के 07 पाईप (कीमत- 9000 रूपये) चोरी करने के सम्बन्ध में थाना दन्या में मुकदमा दर्ज किया था। उक्त मुकदमें में थानाध्यक्ष दन्या हरेन्द्र चैधरी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए उनि अमरपाल, हेड कां. बालकृष्ण, कां. राजेश भट्ट द्वारा काफी खोजबीन के फलस्वरूप 15 मार्च 2018 को सोनासिंलिंग से अल्मोड़ा की ओर सड़क किनारे खड़े वाहन संख्या यूपी-12 एटी-4788 में मुकदमें से संबंधित चोरी किये गये सात पाइप अजय कुमार पुत्र अभय राम ग्राम बलिपुरा पोस्ट मीरपुर मुजफ्फरनगर उप्र, राकेश सैनी पुत्र आशा राम ग्राम कबाल, थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उप्र से बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।