अल्मोड़ा। बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए अल्मोड़ा जनपद में विभिन्न विकास खण्ड में होमगार्ड्स पद के लिए 203 पदों पर रिक्तिया निकाली गयी थी जिसके सापेक्ष में आज फर्म जमा करने की अंतिम तिथि तक 2 हजार 5 सौ 59 आवेदन पत्र प्राप्त हुऐ। जिनमें से ज्यादातर अभ्यार्थियों की योग्यता बीएसी, एमएसी, बीए, इंजीनियर तक के अभ्याथ्यिों ने आवेदन किये है जबकि इस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 5 वीं पास थी ।
बाॅक्स
अल्मोड़ा । इधर होमगाडर््स कार्यलय से प्राप्त जानकारी के अनुसार होमगाडर््स की शारीरिक दक्षता परीक्षा आगामी 25 मार्च को थी जो अब लोकसभा चुनाव के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी ।