देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक सदस्य 80 वर्षीय हल्द्वानी निवासी स्व0 नित्यानंद भट्ट के निधन पर उक्रांद परिवार शोकाकुल हुआ। पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड देहरादून में दल के नेता को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी द्य नित्यानंद भट्ट उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना 24 व 25 जुलाई 1979 को मसूरी में स्व0 डॉ डी डी पंत के साथ अहम भूमिका निभायी द्य दल के प्रथम अध्यक्ष के लिए डॉ डी डी पंत के नाम का प्रस्ताव रखने के साथ सर्व सहमति बनाने में अहम रोल निभाया द्य
सन 1939 को अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड के भाबू तल्ला सालम में जन्मदिन हुआ। निर्भीक पत्रकारिता के लिए स्व0 नित्यानंद भट्ट की अलग पहचान थी। उत्तरायणी प्रेस हल्द्वानी में उनके द्वारा स्थापित की थीद्य राज्य निर्माण में उनकी एक रणनीतिकार के रूप में थी। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, शैलेश गुलेरी, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, विजय बौडाई, अशोक नेगी, दीपक नेगी, किरण रावत, कश्यप भगवती प्रसाद डोभाल, एस एन बिष्ट, प्रीति थपलियाल, सुमित डंगवाल, जितेंद्र, वीरेंद्र आदि थे।











