उत्तराखंड राज्य की अवधारणा के अनुरूप त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव व संचालन करने के उद्देश्य से आज अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उक्रांद की उम्मीदवार श्रीमती सरस्वती किरौला एवं द्वाराहाट विकासखंड के प्रमुख के लिए उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की श्रीमती कुंती फुलारा ने नामांकन कर इन चुनावों को त्रिकोणी बना दिया है।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन की अवधारणा को साकार करने में जुटी इन दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन करने के बाद स्पष्ट किया कि वे पंचायती राज्य व्यवस्था में चल रही जनप्रतिनिधियों की खरीद फरोख्त, इन संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी, राष्ट्रीय दलों द्वारा धनबल व बाहुबल से इन संस्थाओं को कब्जाने की कोशिश के खिलाफ मैदान में उतरी हैं और उन्हें विश्वास है कि उन्हें सभी संघर्षशील, ईमानदार ताकतों, लोगों का सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने जनता से उत्तराखंड राज्य की अस्मिता से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए ईमानदार और संघर्षशील ताकतों को मजबूत करने एवं पंचायतों को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी और भागीदारी वाले विकास के लिए पंचायतों में सही नेतृत्व को आगे बढ़ाने और पंचायतों के गठन के बाद भी कड़ी जन निगरानी बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान इन दोनों प्रत्याशियों ने स्पष्ट किया कि एक ऐसे दौर में जब जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि खुले आम बिक रहे हैं आज यह साबित करना भी जरूरी है कि उत्तराखंड में सारे लोग बिकाऊ नहीं हैं और वक्त आने पर राज्य के लोग बेहतर भविष्य का सपना साकार कर सकते हैं।