रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य आशा कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर सरकार ने घोषणा पत्र के अनुरूप कई ऐतिहासिक निर्णय व कार्य किए हैं। सरकार ने उत्तराखंड राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। वही निराश्रित, वृद्धावस्था, राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोतरी के साथ पात्र पति पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन देने के अलावा गरीब परिवारों को मुफ्त 3 गैस सिलेंडर, खाद्य अनाज देने आदि के कई ऐतिहासिक निर्णय भी किए है। उन्होंने कहा कि चंपावत विधानसभा सीट पर आगामी होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री जनता के आशीर्वाद से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।