प्रकाश कपरूवाण
बद्रीनाथ/जोशीमठ। केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री जी किसन रेड्डी ने मंगलवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान श्री हरिनारायण के दर्शन/पूजन किये।
केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः सवा दस बजे बद्रीनाथ हेलीपैड पर पहुंचे जहाँ बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी आगवानी की। हेलीपैड से सीधे मंदिर पहुंचने पर उन्होंने भगवान नारायण की पूजा अर्चना की व मुख्य बाजार में खरीददारी भी की।
मन्दिर दर्शनों के उपरांत मंदिर परिक्रमा परिसर मे उत्तराखंड सरकार की ओर से बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने तुलसी माला व अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष श्री पंवार ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को पत्र देकर लीला ढूँगी बामणी से चरणपादुका तक रोप वे बनाने तथा पाँच सौ शैय्याओं का विश्राम गृह निर्माण कराए जाने का आग्रह किया।
दर्शन/पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यों का भी अवलोकन किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।












