थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देवाल विकासखंड के क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भेंट कर उनके सम्मुख देवाल प्रखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधाओं का विस्तार किए जाने सहित पिंडर घाटी की तमाम अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई।
गत दिवस दिल्ली में क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू के साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह, मनोज भंडारी, मंडल महामंत्री चेतन मनोड़ी, विकास पोखरियाल आदि ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भेंट कर क्षेत्र की तमाम समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए निराकरण की मांग की।
प्रमुख देवाल ने देवाल प्रखंड के संचार सुविधा से वंचित घेस घाटी के साथ ही चोटिंग क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों में पुख्ता मोबाइल सेवा शुरू करने, पिंडर घाटी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के तहत यहां के राज मार्गों का सुधारीकरण, पेंटिंग करवाने के साथ ही जिला मोटर मार्गों एवं ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किए जाने, क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूल परिवर्तन लाने सहित तमाम अन्य समस्याओं को सांसद बलूनी के सम्मुख उठाया।जिस पर सांसद बलूनी के ठोस कार्रवाई का इन नेताओं को भरोसा दिलाया है।