रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में शनिवार को चार नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस बड़ी बढ़ौतरी से राज्य में कोविड मरीजों की संख्या 67 हो गई है। अच्छी खबर यह है कि आज एक और कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 46 हो चुकी है।
राज्य में कुल कोरोना एक्टिव केस 20 हैं, एक मरीज की मौत हो चुकी है। राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 ने आज ऊधमसिंह नगर में चार नए मामलों की पुष्टि की है।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर और खटीमा में कोरोना पाजिटिव मिले हैं। चारों पॉजिटिव जिले के बॉर्डर में पकड़े गए थे। इनमें एक गुजरात, एक पीलीभीत, एक दिल्ली और एक हरियाणा से आया था। पुलिस सभी की ट्रेवल हिस्ट्री जुटा रही है। चारों को कोविड अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा जा रहा है। चार मई के बाद ऑरेंज और ग्रीन जोन में मिली आर्थिक गतिविधियों में छूट के बाद प्रदेश में करोना संक्रमित छह मामले सामने आए हैं। इसमें पांच मामले ऊधमसिंह नगर और एक मामला देहरादून जनपद के एम्स ऋषिकेश का है।