पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह को दो लोगों को घूस व प्रलोभन देना महंगा पड़ गया। एसपी ने दोनों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर दी हैं। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है। बीते बुधवार की देर सांय दो लोग भगवान सिंह पुत्र आदित्य नारायण सिंह मैनेजर कटियार माइंस बीसा नाकुरी, रीमा व एडवोकेट इंद्र सिंह धामी पुत्र चंद्र सिंह निवासी तहसील रोड, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के कैंप कार्यालय में पहुंचे। दोनों व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के मिलने पर दोनों व्यक्तियों ने अपने साथ लाए एक पैकेट मिठाई, एक डायरी व कुछ पैसे उन्हें देने लगे। और उनसे कहा कि हमारे कटियार माइंस के कई ट्रक खड़िया लेकर हल्द्वानी व बाहरी जिलों में जाते रहते हैं। बिना ओंवर लोडिग आदि से हमारा मुनाफा नहीं हो पाता है। इसलिए आपके सहयोग से ही हम यह कार्य कर सकते है।
बागेश्वर जनपद के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक 32 वर्षीय लोकेश्वर सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार का अपराध या अपराधी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे और समय-समय पर अपराध करते रहने वाले असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर उन पर कारवाई की जाएगी और उन पर कड़ी नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब चरस स्मैक आदि के व्यापार में शामिल तत्त्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन पर कड़ी कारवाई की जाएगी।ऐसे अवैध धंधों में पूर्व से लिप्त तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जायेगी।