देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण में नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। एक दिन और संक्रमण चार हजार के पार पहुंच गया। आज राज्य में 4339 लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना संक्रमण से रिकार्ड 49 लोगों की आज मौत हुई। एक्टिव मामले बहुत तेजी से बढ़ते हुए 29949 हो गए हैं। जबकि राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 1179 लोग मुक्त होकर अपने घरों को लौटे।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उत्तराखंड संकट में है। राज्य का रिकवरी रेट 75.48 प्रतिशत पहुंच गया है। जो अब तक का सबसे नीचे है। अब तक 2021 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
देहरादून और हरिद्वार में आज फिर से कोरोना विस्फोट हुआ। देहरादून में 1605 और हरिद्वार में 1115 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। उधमसिंह नगर में 332, नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल में 243, चंपावत में 187, चमोली में 184 और अल्मोड़ा में 131 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। अन्य जिलों में भी ंसक्रमण की गति कम नहीं है।